NEW DELHI: कोविड -19 संक्रमण की तीसरी लहर की चिंता के बीच अब भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में भारत में 44,230 नए कोविड मामले दर्ज किये गये हैं। साथ ही  पिछले 24 घंटों में 555 नए लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़ा  7 जुलाई के बाद से इस महीने में भारत में दर्ज किये सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं ठीक होने की दर 97.38 प्रतिशत बनी हुई है। पिछली बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा केस केरल में ही दर्ज किये गये।

अकेले केरल में ही 50 फीसदी मामले रिकॉर्ड किये गये हैं। इसके अलावा टॉप फाइव राज्यों में केरल के अलावा महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल है जहां कुल नए मामलों में करीब 80 फीसदी नए केस हैं। लगातार बढ़ रहे मामले देश के लिए चिंताजनक हैं। केरल में 22,064, कर्नाटक में 2,052 , महाराष्ट्र में 7,242, आंध्र प्रदेश में 2,107 और तमिलनाडु में 1,859 केस दर्ज किये गये। बता दें कि अभी तक देश में कुल कोरोना को हरा चुके मरीजों की संख्या 3,07,43,972 हो चुकी है। वहीं 4,05,155. मामले अभी भी सक्रिय हैं।

यह भी पढ़े धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे कोरोना के नए मामले, एक दिन में दर्ज किये गये 35,342 नए केस

केरल के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने कहा-केरल में कोविड के मामलों में तेजी आई है और हमारे पास तीन सीमावर्ती जिले हैं। हमने उपायुक्तों से सतर्क रहने और कड़े कदम उठाने के लिए बात की है। उन्हें चिकित्सा सुविधाएं तैयार करने के लिए कहा गया है। वहीं दक्षिणी राज्यों में टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ गया है लेकिन केंद्र का कहना है कि पिछले 24 घंटों में लगभग 52 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई है। गौरतलब है कि तीसरी लहर आने की चेतावनी वैज्ञानिकों से मिल चुकी है। कहा जा रहा है कि अगस्त के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है।

Share.
Exit mobile version