कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है ऐसे में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन अगले महीने पहली बार डिजिटल माध्यम से किया जाएगा. बता दें की इससे पहले यह सम्मेलन बड़े कार्यक्रम के रुप में आयोजित किया जाता रहा है। इस बार यह बैठक दो दिन का रखा गया है। इसमें सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के डीजीपी और आईजीपी रैंक के करीब 250 अधिकारी हिस्सा लेंगे। वही कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इस बैठक में शामिल होंगे।

गृह मंत्रालय के अनुसार इस बार बैठक का मुद्दा आपदा एवं वैश्विक महामारी, साइबर अपराध जैसे नए अपराधों, युवाओं के बीच कट्टरपंथ और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद जैसी समस्याओं से निपटने पर होगा। वही इस बैठक का आयोजन नवंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

कोरोना संकट के कारण इस बार इस बैठक के रद्द होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन इस बार कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version