देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शोवित यूनिवर्सिटी, गंगोह में झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान कोविड-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजन हुआ। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाये गए इस राष्ट्रीय पर्व का शुभारंभ विश्विद्यालय के कुलपति प्रो०(डॉ.) रणजीत सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। ध्वजारोहण के साथ हीं विश्विद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया।

(( राष्ट्रगान))

शैक्षणिक संस्थानों की उन्नति से देश का विकास’
विश्विद्यालय के कुलपति प्रो०(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि, राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है, जब उसके शैक्षणिक संस्थान प्रगति एंव उन्नति कर रहे हो। इस दिशा में शोवित यूनिवर्सिटी, गंगोह निरंतर प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि, जिन वीर जवानों की शहादत की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, उनको कोई भुला नही सकता है। आज का दिन अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य को समझने का दिन है, ताकि एक सफल नागरिक के रूप में हम राष्ट सेवा कर सके।

गणतंत्र दिवस समारोह में दीपक कुमार बी.एड. प्रथम वर्ष एवं पारुल पंवार बी.एड. प्रथम वर्ष ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत कुमार, विभागाध्यक्ष(शिक्षा विभाग) ने किया। इस मौके पर संस्था के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, जमशेद प्रधान, सभी विभागों के डीन, प्रचार्य, शिक्षक और विश्विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version