नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की भारी डिमांड है. देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए कई लोग तड़प-तड़पकर अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में एक राहत भरी खबर सामने आई है. दरसल भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि आज रात छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही है। इस ट्रेन में करीब 70 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन है।

रेलवे ने क्या कहा:
भारतीय रेलवे की तरफ से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि, “ये स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के लिए आज रायगढ़ के जिंदल स्टील वर्क्स से रवाना की जाएगी”

4 ऑक्सीजन टैंकर भेजा गया:
ऑक्सीजन टैंकर को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा, “दिल्ली को लेकर बात जारी है. हम 4 जिंदल प्लांट से 4 ऑक्सीजन टैंकर भेजने वाले हैं. मुझे बताया गया है कि टैंगर लोड किए जा रहे हैं. रेलवे ने वैगन्स पहले ही उपलब्ध करवा दिए हैं, जो की तैयार हैं. जैसे ही टैंकर्स लोड हो जाते हैं. उन्हें रवाना कर दिया जाएगा.”

दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया गया:
एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, “दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में लकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी. पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है”

Share.
Exit mobile version