लखनऊ: एक तरफ कोरोना अपना कहर मचा रहा है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. आज यूपी में कोरोना के रिकॉडतोड़ मामले सामने आए, राज्य में कोरोना के 27426 मामलों की आज पुष्टी हुई और 103 मरीजों की मौत हो गई। वहीं राज्य के अंदर संक्रमित मरीजों की संख्या फिलहाल 7,93,720 हो गई है. अब तक 9583 लोगों की मौत हो गई है.

सबसे प्रभावित जिले:
उत्तर प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों की बात करें तो, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

राज्य में बढ़ी सख्ती:
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच राज्य सरकार ने कहा है कि, “पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा और मास्‍क नहीं पहनने पर पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा”

यूपी सरकार ने राज्य के सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में रविवार के दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इस दौरान सिर्फ आपातकालिन सेवाओं को छूट मिलेगी। वहीं बिना मास्क पकड़े जाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Share.
Exit mobile version