यूपी में हाल-फिलहाल चुनाव का माहौल बना हुआ है। इस बीच जहां एक तरफ अलग-अलग पार्टियां एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के लिए बुरी खबर यह है कि भाजपा की नेता और पहलवान बबीता फोगाट सहित 60 अन्य लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इन सभी के ऊपर आरोप है कि इन्होंने सोमवार को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इन सभी पर आईपीसी की धारा 269, 270 और 188 के अंर्तगत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आखिर क्या है पूरा मामला

जानकारी के लिए आपको बता दें की बबीता फोगाट कृष्णपाल मलिक के लिए जोकि बड़ौत के बाली गांव और उसके आसपास के इलाकों से विधायक के पद पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं उनके प्रचार हेतु गई थी। इस बीच यह जानना भी अहम है कि मौजूदा समय में भी कृष्णपाल मलिक इस इलाके के विधायक हैं। इन्ही के चुनाव प्रचार हेतु फोगाट इस गांव में एक जनसभा को संबोधित करने गई थी। हालांकि इस बीच जनसभा में उपस्थित लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। गौरतलब है कि इस दौरान किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था। दूसरी तरफ जिला प्रशासन से इस जनसभा की अनुमति भी नहीं ली गई

यह भी पढ़ें : राजस्थान: किसान की ज़मीन नीलाम होने पर मिलने पहुंचे राकेश टिकैत, प्रशासन ने नीलामी रद्द की

जब फोगाट द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर इस अभियान से संबंधित तस्वीरें अपलोड की गई, तो यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया और उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन होता देख खुद ही इस पूरे मामले पर संज्ञान ले लिया। बागपत पुलिस स्टेशन के निरीक्षक हरिश्चंद्र ने इस मामले में अपना बयान देते हुए कहा है कि “हमने कोविड प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने के लिए कृष्णपाल मलिक, बबीता फोगाट और 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी और महामारी रोग अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version