उत्तर प्रदेश के नेता ओमप्रकाश राजभर ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, 80 और 20 की बात करने वाले नेता 10 मार्च के बाद बनारस के 80 घाट पर सुबह शाम राम नाम सत्य है का नारा लगाते नजर आएंगे।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को उत्तर प्रदेश में छठे चरण की वोटिंग के दौरान बनारस में अलग ही अंदाज में दिखें। सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर ओपी राजभर काशी पहुंचे। यहां ओपी राजभर ने भोजपुरी अंदाज में लोगों से समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार बनाने को कहा। इसके साथ पीएम मोदी और सीएम योगी पर जम कर बरसे।

मुख्यमंत्री योगी पर तंज सकते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ’कांग्रेस तो लड़ाई में है नहीं, बसपा नोटिस में नहीं। मतलब भाजपा की विदाई इस बार तय है। अब 10 मार्च को 10 बजे गाना बजेगा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम। दूसरा गाना बजेगा कि चल सन्यासी मंदिर में।’

‘अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है भाजपा इस चुनाव में’

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि सत्तारूढ़ बीजेपी इस चुनाव में अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। राजभर ने रसड़ा क्षेत्र में सपरिवार मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

यह भी पढ़े : UP Election 2022 Live Updates: शाम 5 बजे तक हुए 53.31 फीसदी मतदान, वाराणसी में ममता दीदी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हमला

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘भाजपा इस चुनाव में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और इस वज़ह से हताश हो गई है कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री को सड़क पर उतर कर जिलेवार दौरा करके भाजपा के पक्ष में प्रचार करना पड़ रहा है।’ राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश में हार रही है। सपा गठबंधन के किलेबंदी के कारण गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हालत खराब हो चुकी है। भाजपा सरकार की तानाशाही से त्रस्त हो चुकी राज्य की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में आ चुकी है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से भी भाजपा का सफाया होना तय है।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version