उत्तराखंड सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक ₹1,30,33,000 से अधिक मूल्य की 25,302 लीटर शराब, ₹1,72,46,000 से अधिक की स्मैक, ₹26,50,000 से अधिक की चरस, ₹1,82,10,000 हेरोइन की , और 33,32,000 से अधिक मूल्य का गांजा जब्त किया गया है।

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कहा है कि 8 जनवरी से अब तक विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत राज्य में 150 एफआईआर दर्ज की गई हैं। चुनाव से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए आम जनता को एक टोल फ्री नंबर दिया गया है। चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 180033001950 पर आम जनता संपर्क कर सकती है। कंट्रोल रूम के शिकायत केंद्रों के नंबर हैं- 0135-2644303; 0135-2664304। उत्तराखंड सीईओ के अनुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं के तहत 150 एफआईआर दर्ज की गई है।

इनमें से 44 मामले संपत्ति विवाद, एक वाहन के दुरुपयोग के लिए मामला, 22 अवैध बैठक/भाषण आदि के लिए, चार मतदाताओं को प्रलोभन/संतुष्टि के लिए/नकद वितरण के लिए, और 79 चुनाव से संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज की गईं है। उत्तराखंड सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक ₹1,30,33,000 से अधिक मूल्य की 25,302 लीटर शराब, ₹1,72,46,000 से अधिक की स्मैक, ₹26,50,000 से अधिक की चरस, ₹1,82,10,000 हेरोइन की , और 33,32,000 से अधिक मूल्य का गांजा जब्त किया गया है।

यह भी पढ़े : UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ जम कर बरसे कहा ‘नाम समाजवादी, सोच परिवारवादी और काम दंगावादी’

विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अब तक सार्वजनिक स्थानों से कुल 3,90,675 प्रचार सामग्री हटाई गई है। साथ ही, अब तक कुल ₹2,45,20,000 से अधिक नकद और 20,69,000 से अधिक चांदी की वसूली भी की गई है। राज्य सरकार के अनुसार अब तक 24,537 लाइसेंसी हथियार जब्त किए जा चुके हैं और तीन लाइसेंस सरकार ने रद्द कर दिए हैं। इसके साथ राज्य में अब तक कुल 303 अवैध हथियार जब्त किए जा चुके हैं। सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत 24,617 लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया है और 39,722 लोगों का चालान किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version