Weather News: देशभर के राज्यों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, इसी बीच महीने की पहली तारीख को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। पहाड़ी इलाकों में बढ़ती ठंड के साथ भारी बारिश की भी आशंका है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में गिरावट देखने को मिली। उत्तर भारत के राज्यों में ठंड शुरू हो गई हैं।

ठंड का ट्रिपल अटैक

बता दें कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश होने के भी आसार हैं। कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट -बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में ठंड का ट्रिपल अटैक में देखने को मिल सकता है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ठंड के ट्रिपल अटैक में तापमान में गिरावट, बर्फबारी और बारिश होगी।

Also Read: Gujarat Assembly Election: राहुल गांधी ने AAP और BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘कांग्रेस बनाएगी सरकार’

बढ़ती ठंड का अहसास

मौसम विभाग ने आज दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बता दें कि, उत्तर और पश्चिम से लेकर मध्य भारत तक ठंडी हवा चल रही हैं। जो कि पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का एहसास दिलाएंगे। आईएमडी के अपडेट के अनुसार 6-7 नवंबर से देश में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य तक राज्य में ठंड बढ़ जाएगी। वहीं नवंबर की 9 तारीख से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Also Read: Malaika Arora Video: जिम लुक में मलाइका को देख यूजर्स ने फिर ली चुटकी, कहा – ‘ये भी कोई मॉडलिंग है’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version