Gate 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा गेट 2023 के करेक्शन एप्लीकेशन विंडो ओपन करने की तारीख में बदलाव लाया गया है। ये करेक्शन विंडो 04 नवंबर 2022 से खुलने वाली थी। मगर इसकी तारीख में बदलाव लाया गया है। अब करेक्शन विंडो 08 नवंबर से खुलेगी। जितने भी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरे हैं और करेक्शन करवाना चाहते हैं वो सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। ये करेक्शन विंडो 8 नवंबर 2022 से 14 नवंबर 2022 तक खुली रहेगी।

ऑफिशियल वेबसाइट से करें सुधार

जितने भी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में करेक्ट करने वाले हैं। वो सभी आईआईटी कानपुर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट है: gate.iitk.ac.in

इन सेक्शन में हो सकता बदलाव

गेट 2023 एप्लीकेशन फॉर्म के कुछ ही सेक्शन में बदलाव किया जा सकता है। इसमें उम्मीदवार अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, पीडब्ल्यूडी, कॉलेज डिटेल्स, एग्जाम पेपर, एडिशनल एग्जाम पेपर और एग्जाम सिटी में ही बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदकों को करेक्शन फीस का भुगतान भी करना होगा।

Also Read: Health Tips: भरी जवानी में हो रहे हैं बुढ़ापे का शिकार, तो ऐसे करें समाधान

ऐसे करें अपने फॉर्म का करेक्शन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट है: gate.iitk.ac.in

स्टेप 2: इसके बाद आपको होमपेज पर GATE 2023 Application Correction Window Link का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।

स्टेप 4: इसके बाद आप लॉगिन पेज पर अपना आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।

स्टेप 5: इसके बाद आपको अपने एप्लीकेशन में जो चेंज करना है वो बदल लें।

स्टेप 6: इसके बाद करेक्शन फीस जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब अंत में करेक्शन किया हुआ फॉर्म डाउनलोड कर लें। इस तरह से आप अपने फॉर्म को करेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: BARC Jobs 2022: करना चाहते हैं भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में नौकरी, फटाफट करें आवेदन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Exit mobile version