सीबीएसई के स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर सामने आई है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 20 अक्टूबर 2021 को टर्न ओन परीक्षा के संबंध में एक जरूरी नोटिफिकेशन दिया है। उसके मुताबिक बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी चेंज करने का मौका दिया है। स्टूडेंट अपने हिसाब से परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकते हैं।

सीबीएसई के तरफ से कहा गया है कि ए नोटिफिकेशन इसलिए जारी किया गया है क्योंकि देखा गया है कि कई छात्र अभी भी अपने स्कूल के शहर में नहीं है जहां उन्होन एडमिशन लिया था। वे कहीं और रह रहे हैं। इसलिए इन स्टूडेंट्स को सीबीएसई जल्द ही परीक्षा केंद्र के शहर को बदलने का मौका देगा। छात्र-छात्राएं अपने संबंधित स्कूलों से इस संबंध में अनुरोध कर सकते हैं।

बोर्ड की तरफ से आगे कहा गया कि स्कूलों को भी यह दिशानिर्देश मान्य होंगे वही बोर्ड ने यह भी साफ किया कि एग्जाम तिथि बदलने की आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ-साथ सीबीएसई ने स्कूलों और स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी है, जिससे लेटेस्ट अपडेट मिल सके।

सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 डेट शीट जारी की है। इसके अनुसार, कक्षा 10 के छात्रों के लिए परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगी। वहीं कक्षा 12 के छात्रों के लिए 1 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version