मेडिकल नीट पीजी की काउंसलिंग को एक बार फिर से चार हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। जिसके कारण मेडिकल के स्टूडेंट को बड़ा झटका लग गया है। नीट पीजी 2021 के अखिल भारतीय कोटा की काउंसलिंग में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण देने के खिलाफ दायर याचिका पर अब 4 हफ्ते बाद सुनवाई होगी।

https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/swara-bhasker-is-going-to-be-parent-soon-as-she-confirms/

क्या है मामला?

केंद्र ने कोर्ट को बताया है कि अब वो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले क्राइटेरिया को बदलने जा रही है। अभी तक जिस उम्मीदवार के परिवार की इनकम साल की 8 लाख से कम थी, उसे  EWS में रखा जाता था। लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। जिस पर बहुत जल्द फैसला हो जाएगा। सरकार का ये फैसला इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि इसका सीधा ताल्लुक NEET PG की कांउसलिंग से भी जुड़ा हुआ है।

कब होगी अगली सुनवाई?

अब अगले साल 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। पहले 25 अक्टूबर को नीट पीजी 2021 काउंसलिंग होनी थी। लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ा दिया गया है। इस मामले पर जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, कहा कि हम आपकी इस बात को मान लेते हैं कि जब तक कोर्ट द्वारा इस मामले में कोई रास्ता नहीं निकाल लिया जाता, काउंसलिंग को शुरू करना छात्रों के लिए बुरा साबित होगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा था कि जब तक अखिल भारतीय कोटा की सीटों में 27 फीसदी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी आरक्षण देने के मामले का हल नहीं हो जाता, नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग शुरू नहीं करवाई जाएगी।  इस मामले में अभी और भी ज्यादा देरी होती जा रही है। जिसके कारण मेडिकल के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version