Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 05-11-2022 में विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।जिसमें बॉटली सॉफ्ट वेयर एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन कराया गया।इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के अनेक छात्रों ने प्रतिभाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) श्री कांत गुप्ता ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह,कुल सचिव प्रो.(डॉ.)महिपाल सिंह एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए किया।जिसमे प्रो.(डॉ.) श्री कांत गुप्ता ने सभी छात्रों को साक्षात्कार की प्रक्रिया से अवगत कराया।

प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

बॉटली सॉफ्ट वेयर एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के एच.आर मैनेजर नील कमल गुप्ता ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिय रिंग के 42 छात्रों का साक्षात्कार लिया।जिसमें उन्होंने छात्रों को शॉर्ट लिस्टेड कर उनमे से 10 छात्रों का चयन किया।जिन के नाम क्रमशःअली नाना सिर, प्राची त्यागी, साजिद अली, आकाश सेहरावत, मोहम्मद मुझाहिद, रीहान अंसारी, अशवनी पाल, कुनालव र्मा, अमरीश कुमार,मोहम्मद अनस है।चयनित छात्रों को तदुपरांत ऑफर लेटर भी दिया गया।

Also Read: ITBP Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 69000 से भी अधिक मिलेगी सैलरी

प्रमुख लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुल सचिव प्रो.(डॉ.)महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं साक्षात्कार करने वाली पूरी टीम को धन्यवाद दिया एवं चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों का यह प्रयास रहेगा कि वह सभी छात्रों को विभिन्न कंपनियों में समयानुसार जॉब दिलवाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.)वरुण बंसल, डॉ. नवीन कुमार, नितिन कुमार, कुलदीप चौहान, अनुज कुमार, विनोद राठी, सुमिका जैन, शुभम कुमार,अंजलि सिंहराणा, जितेंद्र कुमार, नमन सैनी आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Must Read: MP News: Kamalnath ने दिया बड़ा बयान, कहा-‘बीजेपी के कई विधायक चाहते हैं कांग्रेस से टिकट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version