Covid 19: यह तो हम सब जानते हैं कि कोरोना हमारे श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है। परन्तु बहुत ही कम लोग जानते हैं कि यह वायरस संज्ञानात्मक कार्य को भी प्रभावित कर सकता है। बता दें कि, दुनिया भर में एक बार फिर कोविड की नई लहर देखने को मिल रही है जिसके कारण इससे जुड़े लक्षणों और बचाव के बारे में चर्चा होनी शुरू हो गई है। कोविड-19 के लक्षणों का वर्णन करते हुए इसी कड़ी में ब्रेन फॉग का शब्द भी शामिल हो गया है।

क्या है ब्रेन फॉग

बता दें कि, ब्रेन फॉग बिल्कुल वैसा ही है जैसा इसका नाम स्पष्ट करता है घने कोहरे से ढका वाह कुछ महसूस करना। आसान भाषा में बात बताएं तो, जब हम अपने विचारों को समझने में सक्षम नहीं हो पाते हैं या भटका हुआ महसूस करते हैं और अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं या फिर चीजों को याद करने में परेशानी होती है उसे ब्रेन फोग कहा जाता है। ब्रेन फॉग लंबे समय तक चलने वाले को कोरोना का लक्षण भी हो सकता है। अक्सर लोग कोरोना संक्रमण के बाद महीनों या वर्षों तक लगातार कोविड के लक्षणों से पीड़ित रहते हैं।

Also Read: Arthritis: अब सर्दियों में नहीं होना होगा परेशान, इन 5 चीजों से मिलेगी जोड़ों के दर्द से राहत

ब्रेन फॉग के लक्षण

ब्रेन फॉग के लक्षणों की बात की जाए तो, इसमें याददाश्त कमजोर होना, विटामिन b12 की कमी, मानसिक स्थिति, विचलित होना, एकाग्रता की कमी, घबराना, नींद की कमी, तनाव जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। एक अध्ययन में लंबे वक्त तक कोविड से पीड़ित लोगों से ब्रेन फॉग को लेकर उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि ब्रेन फॉग ने काम पर लौटने की उनकी क्षमता और उनके रिश्तो को प्रभावित किया है। बता दें कि, ये किराने के सामान की खरीदारी जैसे सरल कार्यों को भी बहुत कठिन बना सकता है।

Also Read: Rishabh Pant के कार एक्सीडेंट के बाद CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, इलाज का खर्च उठाएगी Uttarakhand सरकार

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, DNP INDIA न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version