Amarnath Yatra: जम्मू कश्मीर में भारी बारिश का दौर चल रहा हैं। भारी बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन की वजह से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया हैं।‌ हाल ही में अमरनाथ में बादल फटने के कारण पहले ही तबाही मच चुकी हैं। साथ ही कई नदी नाले उफान पर हैं। इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रदेश में हर दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाब के दर्शन के लिए आ रहे हैं।

स्थगित की यात्रा

यात्रा अधिकारी ने बताया कि यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का नया जत्था आज सुबह बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविरों से रवाना किया गया। लेकिन भारी बारिश की वजह से ही सड़कों पर आई फिसलन के कारण इसको बीच में ही रोक दिया गया। अधिकारी का कहना है कि जब तक मौसम ठीक नहीं हो जाता तब तक श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Also Read: M K Stalin hospitalised: कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन अस्पताल में भर्ती

बाढ़ के कारण 16 लोगों की

दूसरी तरफ जम्मू संभाग में भारी बारिश होने से जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो चुका हैं। बीते शुक्रवार को भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 48 लोग लापता हैं। अमरनाथ गुफा मंदिर के पास बाढ़ में 48 श्रद्धालुओं की तलाश अभी जारी है। शहर के जानीपुर इलाके में नाले में जल स्तर भी काफी बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से स्कूल जा रहे दो बच्चों की बहने से मौत हो गई।

Also Read: Maharashtra Petrol Diesel Price: महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, मुख्यमंत्री शिंदे ने जनता को दी बड़ी राहत

11 अगस्त को समाप्त होगी यात्रा

30 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त रक्षाबंधन के अवसर पर समाप्त होने वाली हैं। अधिकारियों का कहना है कि अमरनाथ में स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। 30 जून से लेकर अब तक 65,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ की यात्रा की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version