Chhath puja 2022: झारखंड के जमशेदपुर में हुई विधायक और पूर्व सीएम गुट के समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी। मौजूदा विधायक सरयू राय और पूर्व सीएम  रघुबर दास के समर्थकों के बीच एक ही जगह छठ पूजा के आयोजन करने को लेकर हुआ। जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ पूजा के आयोजन की तैयारियां चल रही थी इस दौरान जगह को लेकर दोनो गुटों में शुरू हुआ विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया।

पुलिस के सामने ही हुई मारपीट

यह पूरा कांड पुलिस की मौजूदगी में ही हुआ। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे और टेंट के पाइप बरसाए। घटना के बाद दोनों पक्ष ने थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में ताला लगा दिया गया और कार्यक्रम नहीं करने देने की घोषणा कर दी गयी।  सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर परिसर में 2002 से ही रघुवर दास और उनके समर्थकों का भयंकर वर्चस्व रहा है।  जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय के विधायक बनने के बाद सूर्य मंदिर कमेटी दो पक्षों में बंट गई थी और आज की मारपीट इसी बंटवारे का नतीजा मानी जा रही है।

Must Read: Chhath Puja 2022: Delhi में छठ पूजा के दिन को किया गया ड्राई डे घोषित, LG ने लिया फैसला

मारपीट के बाद मंदिर पहुंचे रघुबर दास

इस मारपीट के बाद रघुबर दास मंदिर पहुंचे और वहां पर छठ व्रतियों के बीच फल, पूजन सामग्री बांटी।  उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि “जमशेदपुर में सूर्य मंदिर समिति द्वारा छठ व्रतियों के बीच फल, पूजन सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया।  इस दौरान तप और समर्पण का संकल्प लेकर व्रत करने वाली माता-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। लोगों का स्नेह और आशीर्वाद ही जीवन की असली पूंजी है।”

Must Read: Bihar: छठ पूजा का प्रसाद बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, 30 से अधिक लोग हुए घायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version