कुछ दिन पहले ही मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर (Manjo Muntashir) का नाम काफी सुर्खियां बटोर था. दरअसल, मनोज मुंतशिर पर कविता ‘मुझे कॉल करना’ चोरी का आरोप लगा था. मुंतशिर का ये मामला ठंडा हुआ नहीं था,कि अब मनोज मुंतशिर द्वारा फिल्म ‘केसरी’ का गाना ‘तेरी मिट्टी’ (Teri Mitti) को लेकर विवाद खड़ा हो चुका हैं. कविता चोरी के बाद मुंतशिर पर आरोप लगा है कि फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) का गाना तेरी मिट्टी पाकिस्तानी गाने की कॉपी है. ये आरोप लगते ही मनोज मुंतशिर आग बबूला हो गए. खुद पर चोरी के लगे इल्जाम को लेकर उन्होंने वरिष्ठ न्यूज़ एजेंसी से बात की और कहा कि अगर ये गाना कॉपी निकला तो वो हमेशा के लिए लिखना ही छोड़ देंगे.

अपने इंटरव्यू में बात करते हुए मुंतशिर ने कहा कि – ये आरोप लगाने वालों को पहले उस वीडियो की जांच करनी चाहिए, ये वीडियो हमारी फिल्म केसरी की रिलीज के कई महीनों बाद अपलोड किया गया है और मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वो कोई पाकिस्तानी गायक नहीं बल्कि भारतीय लोक गायिका गीता रबारी हैं. आप उन्हे कॉल करके भी देख सकते हैं.”

ये भी पढ़े : वेकेशन से वापस आई अनुष्का शर्मा, आते ही सोशल मीडिया पर शेयर की मुंबई की प्यार भरी तस्वीरें

मुंतशिर ने कहा कि – वो रबारी को पर्सलनली जानते हैं, और वो अक्सर उनके काम की तारीफ भी करती रहती हैं. ये बात आप उनसे पूछ भी सकते हैं. अपने ऊपर लगातार हो रहे हमलों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “लोग मुझ पर हमला कर रहे हैं क्योंकि मैंने मुगलों पर जो वीडियो बनाया है, उसमें मैंने उनके खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, उन्हें महिमा मंडित डकैतों के रूप में दिखाया है.अगर किसी को इससे परेशानी है तो वो मुझसे तर्क कर सकते हैं. लेकिन उस गाने का अपमान न करें जो देश की सेना के लिए एक गान बन गया है. अगर ये साबित हो जाता है कि ‘तेरी मिट्टी’ किसी की कॉपी है तो मैं हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version