राजधानी से हाल फिलहाल राहत की खबर यह आ रही है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 3028 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद अब राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 14,870 तक पहुंच चुकी है, परंतु इन सब के बीच एक राहत की खबर यह है कि अब दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पहले के मुकाबले धीमी हुई है, सिर्फ यही नहीं अब संक्रमण की दर 4.73% तक हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें की इस बीच 10,000 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में है।

राजधानी में 5% से कम हुई संक्रमण दर

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 बुलेटिन में यह कहा गया है कि “पिछले 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में 27 मरीजों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,919 हो गई है।” इस दौरान 4,679 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। हालांकि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना से संक्रमित 2,683 के सामने आए थे, सिर्फ यही नहीं तब संक्रमण की दर 5.9% थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो बुलेटिन जारी किया गया था उसमें भी इस बात का जिक्र था। बुलेटिन में कहा गया कि “शहर में अब तक संक्रमण के 18,32,951 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25,892 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।”

मुंबई में बढ़ रही है संक्रमण दर

महानगर मुंबई में भी हाल फिलहाल कोरोना के मामले दिल्ली के ही समान है। बुधवार को मुंबई में कोरोना के लगभग 1,128 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ 10 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। बीएमसी के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि “महानगर में अब तक के केस बढ़कर 10 लाख 48 हजार 531 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 16,640 पहुंच गई है। मंगलवार को शहर में 803 नए मामले सामने आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी। प्रति 100 परीक्षणों में पाई जाने वाली पॉजिटिवटी की दर 1 दिन पहले 1.55% से बढ़कर 2.44% हो गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version