देश में कोरोना की तीसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। रोजाना कोरोना के केस नए आंकड़े छू रहे हैं। आज भी देश में रिकॉर्ड तोड़ मामले देखे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 2.58 लाख कोविड -19 के मामले दर्ज किए हैं। जबकि बीते 24 घंटों में 385 मौतें भी हुई हैं। ओमिक्रॉन के मामलों में भी उछाल देखा गया है। अब ओमिक्रॉन  मामलों की संख्या बढ़कर 8,209 हो गई है। भारत सरकार के मुताबिक कुल सक्रिय केसों की संख्या वर्तमान में 16,56,341 पहुंच गई है।

टीकाकरण अभियान को पूरा हुआ एक साल

मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में 6.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए, भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 8,209 हो गए हैं। सक्रिय कोविड -19 मामले अब 16,56,341 हैं, जबकि ठीक होने की दर 94.27 प्रतिशत है। भारत में टीकाकरण को लेकर मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान को एक साल पूरा होने तक अब तक 157 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।पंजाब में कोरोना की मृत्यु दर में उछाल देखा गया है। एक हफ्ते के अंदर मृत्यु दर में 2.5% फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटों में 18,286 कोविड -19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 28 मौतें भी हुई हैं जबकि सकारात्मकता दर एक दिन पहले 30.64 प्रतिशत से घटकर 27.87 प्रतिशत हो गई।

यह भी पढ़े: देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे की तो कोरोना के 2,68,833 नए मामले

दिल्ली में तीन गुना ज्यादा हो रही टेस्टिंग

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राष्ट्रीय राजधानी में कम कोविड परीक्षण किए जाने को लेकर कहा कि शहर में किए जा रहे परीक्षण भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अनुशंसित संख्या से तीन गुना ज्यादा है। गौरतलब है कि आज ही  केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए COVID-19 टीकाकरण दिशा निर्देश किसी व्यक्ति की सहमति लिए बिना जबरन टीकाकरण नहीं करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version