Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनावों का शुभारंभ हो चुका है। प्रत्याशियों के नामांकन 7 नवंबर से शुरू हो चुके हैं जिसके बाद से अब तक कई वार्ड्स में प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज करा चुके हैं। मगर अभी भी कई जगह प्रतियाशियों का ऐलान बाकी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के द्वारा दिल्ली एमसीडी चुनाव पर विजन पत्र जारी करने के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी दिल्ली के सामने 10 गारंटियां पेश करेगी। अभी मौजूदा एमसीडी चुनाव (MCD Elections) में दिल्ली में कूड़ा और उसका निस्तारण एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

कूड़े पर हो रही थी जमकर राजनीति

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की गारंटियों में दिल्ली के कूड़े और पहाड़ों के खात्मे को केंद्र में रखा जायेगा। पिछले कुछ समय में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कूड़े को लेकर जमकर राजनीति हुई है। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी अपनी गारंटी में एमसीडी स्कूलों और स्वच्छता पर भी जोर देगी। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में आगामी एमसीडी चुनाव की रणनीतियों, प्रत्याशियों और मुद्दों पर चर्चा हुई थी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि “पार्टी अगले कुछ दिनों में एमसीडी चुनावों पर दिल्ली की जनता के समक्ष 10 गारंटियां पेश करेगी और वही उसके चुनाव लड़ने का आधार होगा।”

Must Read: Punjab: Bhagwant Mann सरकार ने स्कूलों के विकास के लिए जारी की अनुदान राशि, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करना है अहम मुद्दा

मनीष सिसोदिया ने साधा बीजेपी पर निशाना

बीजेपी पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा था कि “एमसीडी पर लंबे वक्त से काबिज बीजेपी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया।” इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दिल्ली में इस बार एमसीडी के चुनाव 250 सीटों पर होंगे और करीब 12 साल बाद तीनो नगम का एकीकरण कर दिया गया है। इसके बाद दिल्ली में अब बस एक ही निगम है।7 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई और नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। नामांकन पत्रों की 16 नवंबर और नाम वापसी 19 नवंबर को किया जा सकता है। इसके अलावा 4 दिसंबर को दिल्ली की सभी 250 नगर निहगम की सीटों पर मतदान और 7 दिसम्बर को नतीजे आएंगे।

Must Read: Punjab News: मान सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए 10.40 करोड़ का बजट आरक्षित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.
Exit mobile version