Target Killing in Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी में पिछले कई दिनों से आतंकी आम नागरिकों को निशाना बना रहे है। स्वतंत्रता दिवस पर घाटी में निकाली गई तिरंगा यात्रा से बौखलाए आतंकियों ने मंगलवार को दो कश्मीरी पंडितों को गोली मार दी। जिसमें से एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल है और वह अस्पाल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। इस घटना के खिलाफ पूरे देश भर में रोष व्याप्त है। लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना के खिलाफ कश्मीरी पंडित आज जम्मू में प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने राहुल भट और रजनी बाला की हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले चार महीनों में कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। आतंकी खास तौर पर कश्मीरी पंडित और प्रवासियों को निशाना बना रहे हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की शोपियां से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। छोटेपोरा इलाके में आतंकियों ने एक बार फिर दो कश्मीरी पंडित भाइयों को गोली मार दी। जिससे एक शख्स की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, जिन दो भाइयों पर आतंकियों ने तंमचे से हमला किया, उनकी पहचान सुनील कुमार और पिंटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये लोग जब सेब के बागान में थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकी हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion Live Updates: बिहार में कैबिनेट विस्तार आज, तेज प्रताप-लेसी सिंह समेत ये मंत्री ले रहे हैं शपथ

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अपनी कश्मीर नीति को लेकर देश को संबोधित करें। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वह एक श्वेत पत्र जारी करें कि उनकी कश्मीर नीति विफल क्यों रही है।

यह भी पढ़ें: Shrikant Tyagi Case: स्वामी प्रसाद के बचाव में उतरे अखिलेश यादव, BJP पर लगाए कई गंभीर आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version