IND vs ZIM 1st ODI: हरारे में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हराकर श्रृंखला का आगाज शानदार अंदाज में किया है। पहले वनडे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 189 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया ने महज 30.5 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। टीम इंडिया की जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में लगातार ये 13वीं जीत है। टीम इंडिया के जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन रहा। ओपनर शिखर धवन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 113 गेंदों में 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 72 गेंदों में दमदार 82 रन की पारी खेली।

आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 189 रन पर ढेर कर दिया। चोटिल होने के कारण लगभग छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे चाहर ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया। अक्षर पटेल (24 रन पर तीन विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (50 रन पर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट लिए जिससे जिंबाब्वे की टीम महज 40.3 ओवर में ही ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें: Aisa Cup: एशिया कप से पहले विराट कोहली का बयान, खेल ही खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ बनाता हैं

भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और शाहबाज अहमद।

जिम्बाब्वे टीम

रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, रयान बर्ल, इनोसेंट काया, कैटानो ताकुदजवानाशे, क्लाइव मडांडे, वेस्ले मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और डोनाल्ड तिरिपानो।

यह भी पढ़ें: Vivo V25 Pro 5G 2022: भारत में रंग बदलने वाला फोन हुआ लॉन्च, वीवो वी25 प्रो 5जी के जानें फीचर्स-कीमत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version