MCC द्वारा क्रिकेट के कुछ नियमों में संशोधन किया गया है। इसमें मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में बदलाव किया है। यहां जानिए कब क्या है ये नियम और कब से लागू होंगे यह नियम।

क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों में कई संशोधन कर दिए हैं। MCC ने आधुनिक क्रिकेट को और भी बेहतर बनाने और पारदर्शिता लाने के लिए इन नियमो में बदलाव किया है। इसमें मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में बदलाव या कहे सुधार किया गया है। MCC के अनुसार, यह सभी नियमों को इसी साल एक अक्टूबर से लागू कर दिया जायेगा।

इस नियमों में किया गया है बदलाव  

रिप्लेसमेंट पर अब है ये नियम

रिप्लेसमेंट को लेकर लॉ 1.3 बनाया है। इसके अनुसार …
जिस खिलाड़ी को रिप्लेस किया जायेगा, उसके ही रूप में रिप्लेसमेंट अब होगा। 
रिप्लेसमेंट के तहत यदि कोई खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी पूरी कर चुका है, तो मैदान पर उसकी जगह आने वाला प्लेयर उस पारी में अब बल्लेबाजी नहीं पायेगा।
यदि खिलाड़ी पर कोई पेनल्टी है, सस्पेंसंस है या वॉर्निंग लागू है, तो उसकी जगह आने वाले प्लेयर पर भी यह सब लागू किये जायेंगे।

लॉ-18: कैच आउट के बाद नए बैट्समैन के लिए नियम
यह नियम ट्रायल के तौर पर इंग्लैंड में शुरू हुए द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी लागू किया गया था। लॉ 18.11 के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी क्लीन बोल्ड, स्टम्प्ड, बॉल को दो बार मारने, LBW, हिट विकेट या कैच आउट हो जाता है, तो आने वाला नया बल्लेबाज उसी स्ट्राइक पर से खेलगा, जहां आउट होने वाला बल्लेबाज पहले खेल रहा था। (ओवर खत्म होने की स्थिति में स्ट्राइक चेंज होगी जैसे होती है)

लॉ 20.4.2.12 – डेड बॉल
यदि खेल के दौरान मैदान पर किसी बाहरी व्यक्ति, एनिमल (डॉग आदि…) या किसी भी अन्य चीज के द्वारा रुकावट आन पड़ती है, या पिच को किसी भी तरह का नुकसान किया जाता है, तो अंपायर फैसला लेते हुए उसे डेड बॉल घोषित कर सकते हैं।

लॉ 22.1:  वाइड बॉल
आज के आधुनिक खेल में बल्लेबाज क्रीज पर हर तरफ घूमते घूमते बल्ला लहराते हुए शॉट खेलता है। लेकिन यह कई बार गलत भी कहा जाता है, क्योंकि गेंदबाज बैट्समैन के पास ही बॉल डालता है, लेकिन बैट्समैन के घूमने से आखिर समय पर वाइड बॉल हो जाती है। ऐसे में इस चीज़ में भी कुछ संसोधन किया गया है। यदि बॉल बैट्समैन के पास से गुजरती है और वह उसे खेलने में सक्षम है, तो अंपायर इसे सही गेंद मानेंगे। और यदि बैट्समैन खेलने में सक्षम नहीं होता है, तो फिर उसे वाइड बॉल करार दी जाएगी।

यह भी पढ़े : Municipal Corporation of Delhi Election: आज हो सकता है दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान

लॉ 22.1:  वाइड बॉल
आज के आधुनिक खेल में बल्लेबाज क्रीज पर हर तरफ घूमते घूमते बल्ला लहराते हुए शॉट खेलता है। लेकिन यह कई बार गलत भी कहा जाता है, क्योंकि गेंदबाज बैट्समैन के पास ही बॉल डालता है, लेकिन बैट्समैन के घूमने से आखिर समय पर वाइड बॉल हो जाती है। ऐसे में इस चीज़ में भी कुछ संसोधन किया गया है। यदि बॉल बैट्समैन के पास से गुजरती है और वह उसे खेलने में सक्षम है, तो अंपायर इसे सही गेंद मानेंगे। और यदि बैट्समैन खेलने में सक्षम नहीं होता है, तो फिर उसे वाइड बॉल करार दी जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version