MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। जिस कारण 4 लोगों की मौत और 7 लोग जख्मी हो गए हैं यह विस्फोट इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग ही ध्वस्त हो गई। बताया जा रहा है कि अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बागमोर थाना इलाके के जेतपुरा गांव में 2 मंजिला इमारत में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। आस विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की गई।

अवैध तरीके से चलाई फैक्ट्री

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में पटाखों के गोदाम के अलावा किराएदार भी रहते थे। बामोर थाना इलाके के जेतपुरा गांव में दो मंजिला मकान में अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी अचानक इसमें विस्फोट होने के कारण पूरा मकान की चपेट में आ गया। अब इस घटना के बाद मलबे से निकाले गए 4 लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल में रेफर किया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासन और पुलिस की टीम ने राहत कार्य शुरू किया।

Also Read: Diwali 2022: दीपोत्सव में अयोध्या नगरी सजने को तैयार, 17 लाख जगमगाते दीयों से बनेगा एक नया विश्व रिकॉर्ड

मौजूद रहे अधिकारी

इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही है कि इस मलबे में आधा दर्जन लोग और कुछ बच्चे भी दबे हुए हैं। मौके पर एसपी आशुतोष बागरी और एसडीओपी व टीआई वीरेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे। पुलिस टीम और प्रशासन ने अब मलबे हटाने का काम शुरू कर दिया है।

Also Read: Rajasthan Politics: CM पद के लिए गहलोत और पायलट में से किसे चुनेंगे नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version