MP Panchayat Chunav 2022: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों के लिए कल मतदान हो रहा है।

मध्यप्रदेश में फिलहाल पंचायत चुनाव (MP Panchayat elections 2022) का माहौल चल रहा है और आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दूसरे चरण का मतदान हो रहा हैं। दूसरे चरण में 47 जिलों में 106 जनपद की 7655 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है। इन चुनावों में कुल 1 करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 वोटर भाग ले रहे हैं और वे आज मतदान करके गांव स्तरीय सरकार को चुनेंगे।

पन्ना जिले में मतदाताओं के साथ मारपीट

पन्ना जिले के गुनौर जनपद क्षेत्र के टौराह गांव में मतदाताओ को मतदान केंद्र के सामने पीटा गया, सूचना मिलने पर पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, जहां तीन आरोपी दल बल देखकर भागे, जिन्हे पीछा करके घरों से निकाला गया। तीनों को मुकदमा कर जेल भेजा जा रहा है। कलेक्टर संजय मिश्र ने कहा है मतदान में गड़बड़ी करने वालो को बक्शा नहीं जाएगा।

इतनी ग्राम पंचायतों के लिए डाले जा रहे वोट

आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जबलपुर जिले के पाटन, शाहपुरा और मझोली की 257 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। यहां 292 मतदान दलों को चुनाव कराने की जिम्मेदारी मिली है। पंच, सरपंच के साथ जनपद और जिला पंचायतों के 602 पदों के लिए 1,790 उम्मीदवार का भाग्य आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Delhi Rain: भारी बारिश के बाद भी इस बार इन 7 जगहों पर नहीं हुआ जलजमाव, हर साल भर जाता था पानी

कहां कितने पदों पर हो रहा चुनाव

मतदान के लिए पाटन की 83 ग्राम पंचायतों में 222, शहपुरा की 84 ग्राम पंचायतों में 241 और मझोली की 90 ग्राम पंचायतों में 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जनपद पंचायत पाटन में जिला पंचायत सदस्य के 2 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 22, सरपंच के 83 में से 68 और पंच के 1,101 में से 38 पदों के लिए मतदान हो रहा है। इसी प्रकार शाहपुरा में जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद पंचायत सदस्य के 25 में से 23, सरपंच के 84 में से 79 और पंच के 1,357 में से 97 पदों के लिए और मझोली में जिला पंचायत सदस्य के दो, जनपद पंचायत के 25, सरपंच के 90 और पंच के 1,257 में से 153 पदों के लिए मतदान हो रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version