Punjab: पंजाब में अक्सर लोग अपनी मांगे मनवाने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आते हैं। इस बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान संगठनों की निंदा की तथा कहा कि इससे आम लोगों को परेशानियां होती हैं। भगवंत मान कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर सड़के जाम कर देना एक प्रवृत्ति बन गई है। यह इस कृषि प्रधान राज्य में किसान संगठनों से एक तरह से सीधी टक्कर लेना किसी मुख्यमंत्री के लिए असामान्य-सी बात है

आम लोगों को परेशान न करें

इसके साथ मुख्यमंत्री ने किसान संगठनों से अपील करते हुए कहा कि, यदि उन्हें धरना देना है तो वह मंत्रियों, विधायकों या उपायुक्त कार्यालयों के समीप धरना दें लेकिन राजमार्गों एवं अन्य रास्तों को जाम कर ‘‘आम लोगों को परेशान न करें।”

किसान संगठन दे रहे धरना

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से पंजाब के कई जिलों में खासकर फरीदकोट अमृतसर पटियाला और भटिंडा में विभिन्न किसान संगठनों ने धरना दिया है। किसानों ने अपनी मांगों में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए अधिगृहीत की गयी जमीन के वास्ते तथा खराब मौसम या कीटों के कारण फसलों को हुए नुकसान के वास्ते और क्षतिपूर्ति, कुछ किसानों के विरूद्ध दर्ज मामले को निरस्त करना, गेहूं की उपज को हुए नुकसान के लिए बोनस शामिल हैं।

Also Read: Indra Gandhi Birth Anniversary: इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर भारत जोड़ो यात्रा में केवल महिलाएं चलेंगी, PM मोदी ने भी किया याद

सड़कें जाम करके लोगों की सहानुभूति गंवा बैठेंगे

मंत्रीमंडल की बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ‘‘ मैं उनका विरोधी नहीं हूं लेकिन यदि वे इस तरह बसों को रोकेंगे एवं सड़कें जाम करेंगे , वे लोगों की सहानुभूति गंवा बैठेंगे।’’ उन्होंने आगे कहा कि, पिछले सात महीने में आप सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई फैसले किये, उनकी मांगें पूरी की तथा कुछ प्रक्रियाधीन हैं। भगवंत मान ने दावा किया है कि, ‘‘ मुझे यह भी पता चला है कि कुछ किसान संगठन बस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए धरना देना चाहते हैं।’’

Also Read: Ira Khan: आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान की हुई सगाई, खूबसूरत अंदाज में दिखे कपल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version