गुजरात के लोगों से राहुल गांधी ने कहा कि हमें कांग्रेस की लिस्ट दिखानी है जहां एक तरफ काम के लोग हैं, ये लोग गुजरात को रास्ता दिखा देंगे। दूसरी तरफ़ भाजपा के लोग हैं, जो परेशानी पैदा करते हैं।

गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर किया वार। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा कुछ कांग्रेस नेताओं को अपनी तरफ करने में लगी हुई है। राहुल गांधी ने कहा “जितने लोगों को बीजेपी ले जाना चाहती है ले जाओ। आपको उन्हें कुछ उपहार के रूप में भी देना होगा। हमें किसी के पैर पकड़ने की कोई जरूरत नहीं है।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि “काम करने वाले ही आगे आएंगे। जो काम नहीं करता उसको ले जाओ। एसी में बैठकर बात करने वालों को पैक कर भाजपा को दे दो।” गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष को राहुल गांधी ने सलाह देते हुए कहा कि “गुजरात के लिए एक विजन बनाएं। गुजरात के लोगों लोगों को बताना होगा कि आप क्या करना चाहते हैं। आदिवासियों को बताना होगा कि हम महिलाओं के लिए क्या करना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि “जब भी मैं गुजरात आता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। हमारी पार्टी गुजरात से पैदा हुई है। उस समय हर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी थी। मगर जो विचारधारा थी, जो डायरेक्शन थी वो एक गुजराती ने दी थी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को रणनीतिक निर्देशन महात्मा गांधी ने दिया। गांधी जी में और बाकी जो नेता था, उनमें एक बहुत बड़ा फर्क था। मेरे परदादा भी गांधी जी के साथ काम करते थे। मैंने उनकी एक चिट्ठी पढ़ी। वो चिट्ठी उन्होंने गांधी जी के बारे में किसी और को लिखी। चिट्ठी में नेहरू जी लिखते हैं कि इस मामले पर मेरी गांधी जी के साथ बातचीत हुई। मेरा दिमाग कह रहा है कि इस मामले में गांधी जी गलत हैं और मैं सही। मगर मेरा मन कह रहा है वह सही हैं।”

यह भी पढ़े : क्या आप भी आधार कार्ड फ्रेंचाइजी से पैसे कमाना चाहते है ? तो जान जाइये प्रोसेस

राहुल गांधी ने आगे कहा कि नेहरू जी कहते थे कि लॉजिक मेरी तरफ है पर सच्चाई गांधी जी के साइड है। राहुल गांधी ने कृष्ण भगवान की कहानी सुनाकर मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सच्चाई की लड़ाई लड़ने के लिए सिर्फ 4-5 लोग ही चाहिए। राहुल ने कहा कि गुजरात सिखाता है कि एक तरफ सत्ता हो सीबीआई हो, ईडी हो, मीडिया हो, अच्छे कपड़े हो, कुछ भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। ‌

Share.
Exit mobile version