कर्नाटक के शिवमोग्गा शहर में हाल-फिलहाल तनाव बढ़ा हुआ है। दरअसल शहर में विश्व हिंदू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल के सदस्य की हत्या कर दी गई है। जब से यह मामला संज्ञान में आया है, तब से ही गुस्साए लोगों ने जगह-जगह पर पथराव करना शुरू कर दिया है। सिर्फ यहीं नहीं कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आई है कि लोगों ने वाहनों में आग लगा दी है। बता दें कि यह तनाव तब शुरू हुआ था जब 23 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या कर दी गई। बाद में यह विरोध प्रदर्शन हिंसक झड़प में बदल गया।

गुस्साई भीड़ में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने इस बीच हथियारों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। सिर्फ यहीं नहीं मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों ने हथियारों का इस्तेमाल करना शुरू किया और वाहनों में आग लगा दी। हालातों को काबू में करने के लिए पुलिस भी आंसू गैस का उपयोग करने पर मजबूर हो गई। हालातों को देखते हुए शिवमोग्गा में शिक्षण संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा हिंसक जगहों पर अधिक पुलिस बल तैनात कर दिया है। इलाके में लगभग कर्फ्यू जैसे हालात हो गए है क्योंकि 4 से ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ इकट्ठे होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल रविवार देर रात कर्नाटक के शिमोग्गा में बजरंग दल के 23 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। जब यह मामला संज्ञान में आया, तो पूरे राज्य में तनाव का माहौल बन गया। इस बीच कई शिक्षण संस्थानों को तक को बंद कर दिया गया है। जिन-जिन जगहों पर हद से ज्यादा हिंसक घटनाएं हो रही हैं। उन सभी जगहों पर अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है, सिर्फ यही नहीं प्रशासन के द्वारा 4 से अधिक लोगों एक साथ इकट्ठे होने पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस के द्वारा इस मामले पर कहा गया है कि “हर्षा के हमलावरों ने उस पर हमला करने से पहले एक कार में उसका पीछा किया था। हमले के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version