Uttarakhand News: उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “बीजेपी सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन किया जा रहा है।  जिन मठ-मंदिरों की अपनी एक विशेषता है, उनकी परंपराओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।  बीजेपी के मंत्री और विधायक नियम कानूनों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं।  जनता को पैसों का प्रलोभन दिया जा रहा है।  डरा-धमकाकर सरकार बनाई जा रही है।  ऐसी सरकार को जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी है। “

बीजेपी सरकार हो चुकी है भ्रष्टाचार से लिप्त- कांग्रेस

जखोली ब्लॉक में चल रहे कृषि औद्योगिक एवं विकास मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने रुद्रप्रयाग मुख्यालय में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि “बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त हो चुकी है, गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय केदारनाथ धाम में जाकर गर्भगृह के भीतर तस्वीरे खिंचवाकर वायरल कर रहे हैं।  सनातन धर्म में कहा गया है कि भोजन और पूजा पर्दे में होनी चाहिए।  ऐसे में सनातन धर्म का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।  भगवान के पास कोई भी व्यक्ति याचक के रूप में जाता है।  ऐसा नहीं कि मठ-मंदिरों में जाकर अपना महिमामंडन किया जाए।”

Must Read: Morbi Bridge Collapse पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा-‘अभी भी पीड़ित परिवारों के बीच है मन’

प्रदेश सरकार लगी हुई है घोटाला करने में

मीडिया से मुखातिब होते हुए करण माहरा ने कहा कि “प्रदेश सरकार घोटाला करने में लगी हुई है जिसके खिलाफ जनता भी सड़कों पर उतर चुकी है।” उन्होंने यूकेएसएसएससी परीक्षा की जांच पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि “जिन लोगों की इसमें संलिप्तता थी वे लोग जमानत पर बाहर आ रहे हैं।  सरकार और शासन इस मामले में सही से काम नहीं कर रहा है। विधानसभा घोटाला में भी योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार करते हुए सरकार के मंत्री और विधायक अपने परिजनों और परिवार के लोगों को बैकडोर से लगा रहे हैं।  पूरी तरीके से नैतिकता का पतन किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है। “

Must Read: Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने किया बड़ा दावा, कहा-‘पुतिन इस युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version