Weather News: पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट के साथ कोहरे का प्रकोप जारी है। बता दें कि, बीते कल से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। परंतु मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर से फिर से शीतलहर‌ के साथ घने कोहरे का प्रचंड प्रकोप और भी बढ़ जाएगा। न्यू ईयर के पहले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिरेगा।

ठंड की दोगुनी मार

बीते 2 दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन की राहत के बाद ठंड की दोगुनी मार झेलनी पड़ेगी। आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण आज रात पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की आशंका बढ़ गई है जिसके कारण मैदानी इलाकों में कड़कड़ाती ठंड कोहरे के साथ शीतलहर के आसार बढ़ गए हैं।

Also Read: AIIMS ने दी केन्द्रीय मंत्री Nirmala Sitharaman को छुट्टी, चार दिनों से थी भर्ती

31 दिसंबर से कोहरे और शीतलहर का बढ़ेगा प्रकोप

स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन संबंधित विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बच्चे 26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई जिसके बाद उत्तर पश्चिमी में ठंडी हवाएं चलने लगी और अब मैदानी इलाकों में बह रही है जिसके कारण अगले कुछ दिनों में हाड़ कपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा। नए साल के पहले हफ्ते में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में लोगों को घने कोहरे और शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक लोगों को कुछ राहत मिलेगी लेकिन 31 दिसंबर से घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप बढ़ेगा।

Also Read: इन 5 मौकों पर Nia Sharma हुईं शर्मसार, Oops Moments ने सबके सामने करा दी बेइज्जती

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version