Christmas Wishes 2022: आज 25 दिसंबर को ‘मैरी क्रिसमस’ का त्योहार ईसाई धर्म में काफी महत्व रखता है। इस दिन ईसाई धर्म के लोग बड़े ही रीति रिवाज के साथ क्रिसमस मनाते हैं और एक दूसरे को ढेर सारे तोहफे और शुभकामनाएं देते हैं। इसी बीच अगर आप भी अपने सगे संबंधियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो कुछ खास संदेश है, जिनके जरिए आप सबकी दिलों में खुशियां भर सकते हैं।

क्रिसमस का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं इस दिन लोग पार्टी का आयोजन करते हैं और धूमधाम से दिन एंजॉय करते हैं। मैरी क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहा जाता है।

1- देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा 
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा

2- क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में,
लाए खुशियां अपार, 
Santa Clause आये आपके द्वार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार

3- खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह

4- होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग

Also Read- CHRISTMAS 2022: क्रिसमस से जुड़े घंटी, केक, मोमबत्ती और मोजे का क्या है महत्व, जानें अनसुनी कहानी

5- सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम

Also Read- जानें क्यों HAPPY CHRISTMAS नहीं बल्कि कहते हैं MERRY CHRISTMAS, क्या है इसका इतिहास

6- मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version