White Marks On Face: आज के दौर में चेहरे की खूबसूरती बेहद मायने रखती है। कहते हैं कि चेहरे से ही आपके फर्स्ट इंप्रेशन का पता लगता है। लेकिन इस चेहरे की खूबसूरती पर सफेद दाग ग्रहण लगा दे तो सब कुछ बेकार सा लगता है। चेहरे के दाग आपके आत्म विश्वास को भी डाउन करते हैं। ऐसे में सफेद दाग की परेशानी को कम करना बहुत जरूरी है। अगर आप चेहरे से सफेद दाग की समस्या को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ असरदार नुस्खों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं चेहरे से सफेद दाग की समस्या को कैसे कम किया जाए?

नीम के पत्ते का फेस पैक: सफेद दाग की समस्या को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। नीम की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल और एंटी संक्रमण गुण पाया जाता है, जो सफेद दाग की परेशानी को कम करने में असरदार होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नीम की पत्तियों को सुखाने अभिषेक पाउडर के रूप में तैयार कर लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं। नियमित रूप से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से आपकी खूबसूरती बढ़ेगी।

Read: Benefits of Ashwagandha : अश्वगंधा कई बीमारियों से आप को सुरक्षित रख सकता है, इस तरह से करें इस्तेमाल

ग्रीन टी लगाएं: सफेद दाग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करें ग्रीन टी में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हिल कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ग्रीन टी बैग को काटकर इसकी पत्तियां निकाल लें, अब इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर चेहरे पर क्लींजर की तरह लगाएं। इसके बाद कॉटन से इसे पोछ लें। इस तरह कुछ दिनों तक ग्रीन टी और शहद चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करेगा।

नारियल तेल लगाएं: नारियल तेल चेहरे पर लगाने से आपकी सुंदरता पड़ेगी इसका स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए नारियल तेल को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन ग्लो करने लगेगा।

Also Read: Health Tips: क्या आप भी हो चुके हैं कमजोर याददाश्त से परेशान? करें ये काम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version