कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व के बारे में की गई टिप्पणी का पूरे देश में विरोध हो रहा है, इसी कड़ी में बजरंग दल के नाराज कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर तोड़फोड़ की है. हालांकि जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया गया है, पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.

क्या है मामला
आरोप है कि, 20 की संख्या में आए नक्सलियों ने खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ की है. उनके घर के केयर टेकर ने बताया कि, “दोपहर 2 बजे के करीब 20 से अधिक लोग वहां आए। उन्होंने आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। साथ ही उन्होंने उनके परिवार के साथ अभ्रद व्यवहार किया”

मौके से आरोपी फरार
खुर्शीद का जहा घर है, वहां के थाना प्रभारी ने बताया कि, “मौके से आरोपी फरार हैं। पुलिस अभी जांच कर रही है। केयर टेकर की तहरीर के आधार पर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दहशत का माहौल है”

किताब पर विवाद
दरअसल, कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक किताब लिखी है. इस किताब का नाम ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ रखा गया है. इसी किताब को लेकर विवाद हो रहा है. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है, इसके अलावा उन्होने हिंदुत्व की राजनीति को बेहद खतरनाक करार दिया।

ये भी पढ़ें: 20 हजार करोड़ में अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन खरीद रहा भारत

हालांकि इस घटना की जमकर निंदा हो रही है. कांग्रेस नेता शशि थरुर ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि, “सलमान खुर्शीद एक राजनेता हैं। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है और हमेशा घरेलू स्तर पर देश के एक उदारवादी, मध्यमार्गी और समावेशी दृष्टिकोण को व्यक्त किया है। हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर की सत्ता में बैठे लोगों को निंदा करनी चाहिए.”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version