बिहार में दूसरे चरण के मतदान के साथ ही तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर एनडीए के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने बिहार पहुंचे। जहां उन्होने दो जनसभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा राहुल गांधी ने भी चुनावी रैलियां की, जिससे एक बार फिर बिहार का सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया। पीएम मोदी की पहली रैली अररिया वहीं दूसरी जनसभा सहरसा में हुई। दोनों रैलियों में पीएम मोदी महागठबंधन पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने अररिया के फरबिसगंज रैली में कहा- अगर बिहार में पहले जैसे ही हालात होते, तो सच मानिए, गरीब मां का ये बेटा कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाता बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है। आज NDA के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए।

बिहार में राहुल गांधी की हुंकार

जहां एक तरफ पीएम मोदी ने तीसरे चरण के दंगल के लिए बिहार पहुंचकर दो युवराजों यानि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जमकर तीखे वार किए। तो वहीं राहुल गांधी भी बिहार पहुंचे थे। राहुल गांधी ने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज चुनावी रैलियां की, जहां उन्होने पीएम मोदी और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। दूसरे चरण का रण खत्म होने के साथ ही पार्टियों अब तीसरे चरण के लिए मैदान में उतर गई हैं। तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर चरम पर पहुंच गया है। ये सिलसिला 7 नवंबर को होने वाले आखरी चरण के मतदान के साथ ही थम जाएगा और 10 नवंबर को इस बात का भी खुलासा हो जाएगा कि, बिहार में आखिर किंग कौन बनेगा।

Share.
Exit mobile version