चेन्नई: पश्चिम बंगाल के बाद अब बीजेपी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस दौरान बीजेपी ने बड़ा वादा करते हुए कहा है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनीं तो पूर्ण शराबबंदी को लागू किया जाएगा। वहीं पार्टी ने किसानों की तरह ही मछुआरों को राज्य में सालाना 6 हजार रुपये दिया जाऐंगे।

नए रोजगार देगी बीजेपी:
बीजेपी ने तमिलनाडु में 50 लाख नए रोजगार के अवसर तैयार करने का वादा किया है. वहीं पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वीके सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बातें रखी।

घोषणापत्र की बड़ी बातें-
-18 से 23 साल की लड़कियों को फ्री टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस.
-8वीं और 9वीं के छात्रों को फ्री टैबलेट.
-घर-घर राशन की डिलीवरी .
-सभी जिला मुख्यालयों में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल.
-जल जीवन मिशन के तहत 2022 तक सभी घरों तक फ्री पीने योग्य पानी

दरसल राज्य में सभी 234 सीटों पर अगले 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनावी नतीजे दो मई को घोषित होंगे. बता दें कि इसबार तमिलनाडु में बीजेपी ने सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया है

Share.
Exit mobile version