पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ प्रदेश की सभी पार्टियों में भगदड़ है तो वही दलों ने भी गठबंधन बदलने का सिलसिला शुरु कर दिया है। हाल ही में लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय ने जदयू की सदस्यता ली है। चंद्रिका राय ने जदयू की सदस्यता लेने के साथ ही अपने दामाद पर हमला बोला है। हमला भी बोला तो जोरदार। गुरुवार को पटना स्थित प्रदेश जदयू कार्यालय में चंद्रिका राय के साथ राजद के विधायक फराज फातमी और जयवर्धन यादव भी जदयू में शामिल हुए। जदयू में शामिल होने के बाद चंद्रिका राय ने कहा कि बिहार में सरकार बनाने का दावा करने वाले लालू के दोनों लाल पहले यह तो बताएं, वे कहां से चुनाव लड़ेंगे? इसके बाद चंद्रिका राय ने कहा की हमने सुना है की दोनो भाई खुद के लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं। लेकिन उनको कही सेफ सीट नही मिलने वाली जनता उनके असली चेहरे को पहचान चुकी है।

दरसल चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या राय के साथ लालू प्रसाद यदाव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी हुई थी लेकिन बाद में उन दोनो के बीच बात नही बन पाई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। वही जब चंद्रिका राय से उनकी बेटी ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होने इसका कोई जवाब नही दिया। वही अपने ससुर के इस बयान को लेकर तेज प्रताप ने जमकर खरी-खोटी सुनाई तेज प्रताप ने कहा की अगर चंद्रिका राय जहां चाहे वहां फरिया सकते हैं। मतलब साफ है लालू के दोनों लाल फिलहाल चंद्रिका राय के निशाने पर हैं।

Share.
Exit mobile version