New delhi: तीन नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार विपक्ष हंगामा कर एकजुट है वही कृषि कानूनों को लेकर दो बड़े नेता आपस में भिड़ गए। बता दें कि संसद के गेट पर प्रदर्शन कर रही अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच तीखी बहस देखने को मिली। ​कांग्रेस सांसद सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर आरोप लगाते हुए कहा अकाली का विरोध तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सिर्फ ड्रामा है। उनके मुताबिक हरसिमरत कौर ने ही केंद्रीय मंत्री रहते हुए कृषि बिल पास कराया। इन आरोपों पर हरसिमरत पूरी तरह भड़क गई। उन्होंने कांग्रेस सांसद सांसद रवनीत सिंह बिट्टू से सवाल पूछ लिया कि जब कृषि बिल पास हो रहा था तब सोनिया गांधी और राहुल गांधी कहां थे।

कई सोशल मीडिया यूजर इस तीखी नोक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें है।  इस पूरे वीडियो में मीडिया का चारों तरफ मीडिया का घेरा लगा हुए है। वीडियो में अकाली दल की नेता हरसिमरत पर रवनीत सिंह बिट्टू तीखे आरोप लगा रहे हैं। वहीं हरसिमरत कौर पूरे आरोपों पर बोलते नजर हुई उनके मुताबिक सारे आरोप निराधार है।आगे उन्होने कहा कि मैं मंत्री नहीं थी । वहीं बिल पास के दौरान हमने पद से इस्तीफा दे दिया था।दूसरी तरफ लोकसभा में बीएसपी नेता रितेश पांडेय हरसिमरत के साथ कृषि कानूनों के विरोध में खड़े नजर आ रहे है।

यह भी पढ़े कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने फिर भरी हुंकार, सरकार फिर से बातचीत शुरू करने को तैयार

गौरतलब है कि संसद में लगातार तीन नए कृषि कानूनों को लेकर हंगामा बरपा हुआ है। विपक्षी दल इस मसले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं । लेकिन सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। संसद में पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों को लेकर 18 नेता अपना संयुक्त बयान जारी कर चुके है

Share.
Exit mobile version