जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस पार्टी के अंदर पिछले साल की तरह इस बार भी खुलकर अंतर्कलह सामने आया है. दरसल पार्टी के विधायक हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को अपने विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया. वो बाड़मेर की गूढामलानी सीट से विधायक है और पिछले साल गहलोत सरकार के ख़िलाफ बगावत में खुलकर सचिन पायलट के खेमें में वो सक्रिय थे।

जाट नेता हैं हेमाराम
बाड़मेर की गूढामलानी सीट से विधायक हेमाराम चौधरी इसके पहले कैबिनेट मंत्री रह चुके है. वो कद्दावर जाट नेता भी माने जाते हैं. वहीं इस्तीफे की खबर को लेकर जब उनके पीए से बातचीत की गई तो उन्होने इस्तीफा देने की खबर पर मुहर लगा दी।

गूढामलानी सीट से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने अपने इस्तीफे की वजह अपने पत्र में नहीं लिखी है. हालांकि माना जा रहा है कि उन्होने सरकार और पार्टी में लगातार हो रही अनदेखी से नाराज होकर इस्तीफा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मुहिम जोर पकड़ सकती है।

Share.
Exit mobile version