भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में बस अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में अपनी जान झोंक दी है। राजनीतिक दल लगातार चुनावी रैलियां और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से जुड़ रहे हैं तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के भागलपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और प्रदेश की नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि इस सरकार ने जनता को अकेला छोड़ दिया है।

राहुल के निशाने पर रहे पीएम मोदी:
भागलपुर के कहलगांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की हुई दूर्दशा को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि, ‘पीएम मोदी ने कहा था कि हम 22 दिन में कोरोना को हरा देंगे. कैसे? बर्तन बजाकर और मोबाइल फोन की रोशनी से… आपने भी सोचा होगा कि अगर वह कह रहे हैं तो ऐसा करते हैं. अब 6-7 महीने हो गए हैं, कोरोना फैल रहा है और पीएम एक शब्द नहीं बोल रहे हैं.’

मजदूरों की हालत पर राहुल ने जताई नाराजगी:
राहुल गांधी ने मजदूरों की दुर्दशा को लेकर मोदी सरकार पर निशान साधा, वहीं बेरोजगारी को लेकर पर वो सरकार पर हमलावर दिखे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ‘बिहार के मजदूर हमारे विकास के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे थे- चाहे वह मुंबई हो, दिल्ली हो या पंजाब हो. जैसे हमारे जवान लद्दाख में खड़े हैं, बिहार के मजदूर इस देश को अपना खून-पसीना दे रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आपको एक दिन भी नहीं दिया और देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की. उन्होंने एक मिनट के लिए भी नहीं सोचा कि बिहार के मजदूरों को पैसा कैसे मिलेगा? उन्हें भोजन और पीने का पानी कैसे मिलेगा?’

Share.
Exit mobile version