अभिनेत्री कंगना रनौत का विवादित बयान अब राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. दरसल कंगना ने मुंबई को पीओके जैसा बताकर सबको हैरान कर दिया था। इसी बयान को लेकर शिवसेना के नेता संजय राउत और कंगना अब आमने सामने दिख रहे हैं. इस मसले पर लगातार बयानबाजी हो रही है तो वही मुंबई कांग्रेस के नेताओं ने कंगना के खिलाफ मामाला तक दर्ज करवा दिया है। एक तरफ कंगना रनौत विवादों में हैं तो वही दूसरी तरफ उनको कई पार्टियों और नेताओं का साथ भी मिल रहा है। बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड ने उनके बयान का समर्थन किया है। जदयू के नेता संजय सिंह ने संजय राउत के बयानों को बेहद ही आपत्तीजनक बताया है।

जदयू नेता संजय सिंह ने संजय राउत पर बेहद सख्त लहजे में हमाला बोला उन्होने कहा कि उनकी नजरों में कंगना रनौत भी एक महिला हैं और उनके के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना गलत है. वे कहते हैं- कंगना रनौत एक महिला हैं. उनके ऊपर जिस तरह की अभद्र टिप्पणी की जाती है, ये महिलाओं का अपमान है. बॉम्बे किसी के बाप का थोड़ी है. देश के अंदर ही मुंबई है. जो लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं CBI को, इसमें बहुत लोग फसेंगे. पॉलिटिकल लोग भी जाएंगे इसमें.

Share.
Exit mobile version