एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को सावधान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के नौ अस्पतालों में 22 नए पीसीए ऑक्सीजन संयंत्रों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया है। दिल्ली के नौ अस्पतालों में आज लगाए गए ये नए ऑक्सीजन संयंत्र कोविड-19 से लड़ने में हमारी तैयारियों को मजबूती देंग। ‘कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना प्रबल है।

आगे सीएम ने कहा कि – हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते और हमारी सरकार उसका मुकाबला करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी है और ऑक्सीजन टैंकर भी खरीद रही है। केजरीवाल ने लोगों की सराहना करते हुए धन्यवाद कर कहा कि – सबने एक साथ मिलकर कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना संघर्ष और अनुशासन से किया और इसे काबू करने में सफल हुए। लिहाजा, हम प्रार्थना करते हैं कि कोविड की तीसरी लहर हमें प्रभावित न करे, लेकिन अगर ऐसा होता है तो दिल्ली को फिर से मिलकर लड़ना होगा।

Share.
Exit mobile version