लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरु कर दी है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी से 2 बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीएसपी से बाहर निकाले गए नेताओं में विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राम अचल राजभर का नाम शामिल है।

क्यों निकाले गए पार्टी से बाहर
दरसल बीएसपी के जिन नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला गया है, उनके उपर पंचायत चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है. इसके अलावा पार्टी ने पहले हीं इन नेताओं को किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया था। पार्टी से निकाले गए दोनों नेता मायावती के बेहद करीबी माने जाते हैं।

फिलहाल बीएसपी से 2 बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद अब शाह आलम उर्फ़ गुड्डु जमाली को विधान मंडल का नेता नियुक्त किया गया है। फिलहाल शाह आलम आजमगढ़ की मुबारकरपुर विधानसभा सीट चुनाव लड़ते रहे हैं। वहीं बीएसपी की तरफ से दोनों नेताओं के बाहर निकाले जाने की जानकारी दी गई है।

Share.
Exit mobile version