Bihar Election 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. महागठबंधन से बाहर आने के बाद आज विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आज प्रेस वार्ता कर राजद नेता तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए। सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि कई अन्य पार्टियों से उनकी बात हो रही है। मतलब साफ है मुकेश सहनी अभी भी मौके की तलाश कर रहे हैं। उन्होने आज की प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाएं तो तेज प्रताप यादव की जमकर तारीफ की।

मुकेश सहनी ने कहा कि, “भविष्य में कभी तेजस्वी यादव के साथ राजनीति नहीं करेंगे. हम अपनी शर्तों पर चुनाव लड़ेंगे. अभी कुछ लोगों से बात चल रही है. फिलहाल हमने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ विमर्श के बाद 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. प्रथम सूची की घोषणा पांच अक्टूबर को कर दी जाएगी” इसके अलावा सहनी ने लालू यादव के विचारधारा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे एक पार्टी नहीं संभल रही है, तो वे बिहार क्या संभालेंगे।

Share.
Exit mobile version