कोलकाता: आज चौथे चरण के लिए बंगाल में वोटिंग हो रही है। इसके तहत पांच ज़िलों की 44 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है। इस चरण में राज्य की कई हाइप्रोफाइल हस्तियों की किस्मत दांव पर लगी है। ऐसे में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, और अपने मताधिकार का।प्रयोग कर रहे हैं।


https://twitter.com/AHindinews/status/1380749232408125441?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1380749232408125441%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fwest-bengal-election-2021-live-updates-wb-election-2021-phase-4-voting-percentage-bjp-babul-supriyo-congress-tmc-mamata-banerjee-1855407

बंगाल में 11:05 बजे तक 16.65 फीसदी मतदान:
चौथे चरण का मतदान जारी है। ऐसे में चुनाव आयोग के मुताबिक 11:05 बजे तक 16.65 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अगर बात सीटों की हो तो चौथे चरण के तहत बंगाल के 5 जिलों में 44 सीटों पर मतदान चल रहा है। इनमे कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली की 44 विधानसभा सीटे शामिल हैं।


BJP उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला:
बंगाल में चौथे चरण के तहत जारी वोटिंग के बीच, हिंसा की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ताज़ा जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला हुआ है। इसके अलावा जगह-जगह से हिंसा और झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।

हमले पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने क्या कहा:
अपने ऊपर हुए हमले को लेकर लॉकेट चटर्जी ने कहा कि, “गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की. मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है.”

कूच बिहार में फायरिंग, एक शख्स की मौत:
चरण में जारी मतदान के बीच कूच बिहार से हिंसा की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कूच बिहार में हुए गोलीबारी में एक शख्स की जान चली गई। यह घटना कूच बिहार के सितलकुची इलाके की है. वहीं व्यक्ति की मौत हुई उसका नाम आनंद बर्मन है, और वो बीजेपी समर्थक है। वहीं टीएमसी ने उसे अपना समर्थक बताया है।

Share.
Exit mobile version