बंगाल में जब से तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार बनी है, तब से लगातार हिंसा और आगजनी की खबरे सामने आ रही हैं। जिसका देशभर में बीजेपी विरोध कर रही है। इस बीच आज बंगाल में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। जिसका बीजेपी लगातार विरोध कर रही है। इस सत्र के माध्यम से टीएमसी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेट किया है, जिनका औपचारिक तौर पर आज विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है। लेकिन बीजेपी इस सत्र का हिस्सा नहीं होगी। बीजेपी का कहना है कि , बंगाल में हो रही लगातार हिंसा का वो विरोध करती है और इस विशेष सत्र का हिस्सा नहीं बनेगी। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी के विधायक विधानसभा में विधानसभाध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेंगे और पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक तब तक सदन में नहीं जाएंगे। ऐसा बीजेपी तब तक करेगी जब तक बंगाल में हो रही हिंसा थम नहीं जाती है। आपको बता दें, जब से बंगाल में चुनाव परिणाम आए हैं, तब से अब तक 16 लोग हिंसा में अपनी जान खो चुके है। इस हिंसा का देशभर में बीजेपी विरोध कर रही है। इसके साथ ही इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रहे है। इस हिंसा में सभी दलों के कार्यकर्ता मारे गए हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version