देश में अब चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं। देश में पांच राज्यों में चुनाव होने के कारण सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर भी कस ली है। एक तरफ पक्ष विपक्ष का शब्दों पर निशाना साधा जा रहा है।

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बात कर रहे थे। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर विचार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में जरूरत पड़ी तो कोरोना की स्थिति पर बात करेंगे। ऐसी स्थिति को संभालने में सक्षम रहे और अपना समर्थन देते रहे।

वीडियो कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि शिवसेना सुप्रीमो ने हमें झूठ नहीं बोलना और जितना हो सके उतना वादा करना सिखाया है। सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना सही नहीं है यदि आप बातों का पालन नहीं करेंगे तो जनता भी विश्वास नहीं करेगी।

यह भी पढ़े :- बॉलीवुड में आ रहे कोरोना के नए मामले, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हुई कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसो को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में 2 लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद जताई है। राज्य में संक्रमण के 454 केस मिले हैं वहीं बीते शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 867 नए मामले सामने आए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version