भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली के जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं आपको बता दें कि जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो सकता हैं। आई मिल रही जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है! आपको बता दें कि 25 नवंबर से भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेंगी।

जिसमें अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते दिखाई पड़ सकते हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक चयनकर्ताओं ने कानपुर में पहले टेस्ट में विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है साथ ही रोहित शर्मा को पूरे टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता हैं । सूत्रों की माने तो गुरुवार को चयनकर्ताओं की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया हैं।

इस टेस्ट सीरीज के दौरान चार नियमित टेस्ट खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को भी इस टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता हैं । पिछले काफी समय से रहाणे का फॉर्म सवालों के घेरे में है ऐसे में सीरीज के दौरान इनफॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल के साथ शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल दो ओपनिंग विकल्प मौजूद रहेंगे। जबकि रिद्धिमान साहा विकेटकीपर की पहली पसंद होंगे।
जबकि मध्यक्रम की बागडोर रहाणे और हनुमा विहारी संभालेंगे। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ भीषण घरेलू सत्र की शुरुआत करेगा। भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में 3 T20I और 2 टेस्ट मैचों में न्यूज़ीलैंड की मेजबानी करेगी।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version