Glenn Maxwell: आईपीएल में अभी काफी समय बचा हुआ है लेकिन फिर भी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) टीम को एक डर सता रही है वह डर है उनके टीम के होनहार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का चोटिल होना। RCB टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में रिटेन किया है। हालांकि RCB टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने मैक्सवेल के इंजरी पर बड़ा बयान दिया है और बताया है वह कबतक क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।

RCB टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने दिया मैक्सवेल के चोट पर अपडेट

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के डायरेक्टर ने RCB टीम के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि, “ग्लेन मैक्सवेल के टूटे हुए पैर के कारण उनको लेकर थोड़ी चिंता है। लेकिन हम निश्चित रूप से ग्लेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमारे पास जो भी जानकारी है, उसके अनुसार वह आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले वापस आ जायेंगे। टीम का संतुलन बनाए रखने के लिए टीम में फील्ड के चारों तरफ शॉट खेलने वाला खिलाड़ी का होना महत्वपूर्ण है।’

Also Read: IND vs NZ: बिना मैच खेले ही ट्रॉफी ले भागे Kane Williamson को देखते रह गए कप्तान Hardik Pandya, देखें Video

बर्थडे पार्टी के दौरान हुआ पैर फ्रैक्चर

ग्लेन मेक्सवेल अपने एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में गए थे। वह अपने दोस्त के साथ बर्थडे पार्टी में जश्न मनाते समय फिसल गए और और उनका पैर टूट गया। पांव में फ्रैक्चर की वजह से अब मैक्सवेल लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है, “ग्लेन इंजॉय कर रहे थे। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी और हमें ग्लेन के लिए दुख है, क्योंकि वह अपने पिछले कुछ मैचों में लय में थे।”

Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version