IND vs ENG: टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की हार से सभी दुखी है, क्योंकि भारतीय टीम के प्रशंसक ही नहीं पाकिस्तान टीम के प्रशंसक भी संभावित भारत-पाक फाइनल मैच की प्रतीक्षा कर रहे थे। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जो की सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करके भारतीय टीम की शर्मनाक हार पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को लताड़ लगाई है। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि पाकिस्तान फाइनल में भारत से भिड़ने के लिए उत्सुक था, लेकिन यह अब संभव नहीं होगा।

अख्तर ने भारतीय टीम की आलोचना

अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किये गए वीडियो में शोएब अख्तर ने कहा यह भारत के लिए शर्मनाक हार है। इंग्लैंड ने बहुत अच्छा खेला और भारतीय टीम ने उतना ही खराब खेला । शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ये भी कहा की भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लायक नहीं थी। भारत को बुरी तरह हराया गया। उनकी गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज गेंदबाजी के लिए मददगार हैं लेकिन भारत के पास ऐसा कोई एक्सप्रेस पेसर नहीं है। उन्होंने कहा की मुझे नहीं पता कि युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में क्यों नहीं खिलाया। पूर्व तेज़ गेंदबाज ने ये भी कहा, “हम फाइनल में आपसे (भारतीय टीम) मिलना चाहते थे पर अब ये हो नहीं पायेगा।”

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ही नहीं क्रिकेटरों ने भी किया Irfan Pathan को ट्रोल, यूजर बोले – ‘नकली पठान है’

मैच के दौरान किया था भारतीय टीम को ट्रोल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी ट्वीट के जरिये भारतीय टीम को ट्रोल किया उन्होंने कहा, ‘भाईयो एक भी आउट नहीं करोगे क्या?’

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद कप्तान Buttler का बड़ा बयान, कहा – ‘हमारे होते IND vs PAK मैच नहीं हो सकता था’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version