IND vs ENG: एडिलेड में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों की शर्मनाक हार के बाद भारत अब इस विश्व कप (T20 World Cup) से बाहर हो गया है। इंग्लैंड की इस जीत में कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) और उनके जोड़ीदार एलेक्स हेल्स (Alex Hales) का बड़ा हाथ था। इस जीत की बदौलत इंग्लैंड टीम ने विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा। वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) भी भारत की इस हार पर तंज कसने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने अनोखे तरीके से टीम इंडिया को ट्रोल किया।

शहबाज शरीफ का ट्वीट

शहबाज शरीफ ने ट्विटर पर लिखा कि, रविवार को 152/0 बनाम 170/0 के बीच टी-20 विश्व कप का मुकाबला होगा। आपको बता दें कि इस ट्वीट माध्यम से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ विश्व कप 2021 में हुए भारत-पाकिस्तान मैच की यादें ताजा कर रहे है। दरअसल टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 152 रन की साझेदारी करके 10 विकेटों से मैच अपने नाम किया था। इसके बाद टी-20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने भी बिना कोई विकेट खोए 170 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से सेमीफाइनल मुकाबले में हराया। यही कारण है कि शहबाज शरीफ ने ट्विट के जरिये भारत पर तंज कसते हुए 152 और 170 का जिक्र किया।

भारतीय फैंस का शहबाज शरीफ को जवाब

शहबाज शरीफ ने अपने इस ट्वीट के जरिए जहां भारतीय टीम को ट्रोल किया। वहीं उन्हें खुद इस पोस्ट पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। कई लोगों ने इस पोस्ट पर कहा की पहले आप पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को संभाल लें। वहीं कई लोगों ने यह भी कहा कि, बतौर प्रधानमंत्री यह आपको शोभा नहीं देता। एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि, आप प्रधानमंत्री तक होना डिजर्व नहीं करते।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद कप्तान Buttler का बड़ा बयान, कहा – ‘हमारे होते IND vs PAK मैच नहीं हो सकता था’

विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी

जॉस बटलर और ऐलेक्स हेल्स के बीच अटूट 170 रन की साझेदारी पुरुष टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रुसो और क्विंटन डिकॉक के नाम था, जब उन्होंने इसी विश्व कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: एडिलेड में जोस बटलर-एलेक्स हेल्स की आंधी, भारतीय टीम विश्व कप से बाहर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version